भिण्ड, 29 अगस्त। शनिचरा अमावस्या के अवसर पर ग्राम एती तहसील व जिला मुरैना के एती पर्वत पर स्थित शनिदेव महराज के मन्दिर पर लाखों श्रृद्धालू दूर-दूर से दर्शन करने के लिए पहुंचे। मन्दिर मे व्यवस्था बनाय रखने, श्रृद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड की 30 सदस्यीय टीम शनिचरा मन्दिर पर अपनी सेवाए देने पहुंची।
व्यवस्था प्रमुख स्काउट गाइड के डीओसी अतिबल सिंह ने बताया कि जिला भिण्ड के स्काउट गाइड की ड्यूटी 26 अगस्त को रात 10 बजे से 27 अगस्त को सुबह सात बजे तक रखी गई थी। जिसमे सभी स्काउट गाइड ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर जिला सचिव भारत सिंह कुशवाह, डीटीसी गाइड श्रीमती कीर्ति भदौरिया, फ्लॉक लीडर श्रीमती मधुबाला तोमर, एसटीसी स्काउट सतीश कुमार, प्रभारी ब्लॉक सचिव रामौतार ओझा एवं देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी स्काउटर प्रतिनिधि अनिल सेंगर, रोवर लीडर केदार सैनी, गाइड कैप्टन श्रीमती ममता धाकर एवं श्रीमती संध्या सेंगर, स्टेट मास्टर ट्रेनर निखिल तरसोलिया, रोवर रेंजर स्काउट गाइड शिवराज कौशल, सतेन्द्र, राहुल, संजीव सिंह, शिवा जैन, रोहिए हिन्नारिया, अभिषेक, कु. मीटू गोयल, कामिनी भटिया, पलक तोमर, शालिनी वर्मा, मानसी पचौरी आदि ने अपनी सेवाएं दीं।