विद्युत सप्लाई सही न मिलने की वजह से किसान परेशान

विद्युत विभाग पहुंचकर दिया आवेदन

दबोह/भिण्ड, 29 अगस्त। इन दिनों धान का सीजन चल रहा है, जिसके चलते विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से न मिलने की वजह से किसानों की फसल दाव पर लगी है। सोमवार को दबोह क्षेत्र के ग्राम मुरावली के किसान एकत्रित होकर दबोह विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां पर किसानों ने दबोह विद्युत विभाग इंजीनियर अशोक डावर को एक आवदेन सौंपा। जिसमें धान के सीजन चलते विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से देने की मांग किसानों द्वारा की गई है।
किसानों का कहना है कि अगर विद्युत सप्लाई सही से न मिली तो हमारी सारी फसल खराब हो जाएगी। वहीं किसानों की बात सुनने के बाद जूनियर इंजीनियर अशोक डावर ने किसानों को विद्युत सप्लाई को लेकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते विद्युत सप्लाई में आए दिन बाधा उत्पन्न हो रही है, जिसके चलते परेशानी आ रही है। फिलहाल तो विद्युत सप्लाई को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान आवेदन देने वाले किसानों में जनक सिंह कौरव, साहब सिंह, विक्रम सिंह, शंकर सिंह, दशरथ सिंह, अभिलाख सिंह कौरव, अशोक सिंह, कोकसिंह, धीरज सिंह, रुस्तम सिंह, दंगल सिंह, अवधेश सिंह, बाबूलाल बघेल, रामकुमार दुबे, अवधेश पटेल, रोशन सिंह, रविन्द्र सिंह, रोहित सिंह, अजीत पटेल आदि मौके पर मौजूद रहे।