युवामोर्चा कार्यकर्ता हरा भरा मप्र अभियान को पंचायत स्तर तक सफल बनाएं

भिण्ड, 29 अगस्त। भारतीय जनता युवामोर्चा मण्डल गोरमी की कामकाजी बैठक नगर के मेहगांव रोड स्थित सामंत यादव के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवामोर्चा के जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ओमकार यादव, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाहा, भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव, मण्डल मंत्री शिवराज यादव मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता युवामोर्चा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अरविंद बरुआ ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पार्टी के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्य अतिथि युवामोर्चा के जिला महामंत्री अतिराज नरवरिया ने कहा कि युवामोर्चा ने पौधारोपण महाअभियान कार्यक्रम अपने हाथों में लिया है, इसका मुख्य उद्देश्य मप्र को हरा भरा बनाना है। इसलिए हम सभी युवामोर्चा कार्यकर्ता आगामी दिनों में पौधारोपण महा अभियान चलाएंगे, इससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकता है और आगामी दिनों में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की शुभम उपलब्धता भी कराई जा सकती है। युवामोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अरविंद बरुआ ने अतिथियों का स्वागत करते कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मुझे आप सब लोगों का सहयोग चाहिए, क्योंकि किसी भी संगठन को चलाने के लिए संगठन भावना का होना बेहद आवश्यक है।
विशेष अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि पौधारोपण बड़ा ही पुण्य का काम है, एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है, इसलिए हम सब का फर्ज है अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें, जिससे हम अपने आने वाली पीढिय़ों को पर्यावरण प्रदूषित से बचा सकें। युवामोर्चा ने बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना अपने हाथों में ली है, अब हम सबका कर्तव्य है कि जहां भी पौधे लगाएं, उसकी देखभाल भी करें। बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष भदौरिया एवं आभार विजय कुशवाह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष भदौरिया, दिनेश यादव, डॉ. ब्रजमोहन शर्मा, सामंत यादव, रविन्द्र यादव, राजीव श्रीवास्तव, आशु बरुआ, मोनू जैन, रवि सोनी, धर्मेन्द्र यादव, शिवम शर्मा, ठकुरी यादव आदि उपस्थित थे।