भिण्ड, 28 अगस्त। जिले के महेगांव, शहर कोतवाली, ऊमरी एवं देहात थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियो की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार महेगांव थाना भिण्ड-मेहगांव रोड पर गढ़ी तिराहे के सामने हुई दुर्घटना के फरियादी राकेश पुत्र रामसिंह यादव उम्र 48 साल निवासी हैवतपुरा भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.डब्लू.2612 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रही अर्टिका कार क्र. यू.पी.80 सी.के.7419 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसी थाना क्षेत्र में दूसरी घटना भारद्वाज कोठी के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हुई है, जिसमें फरियादी कायम सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह भदौरिया उम्र 32 साल निवासी रमटा थाना पावई ने पुलिस को बताया कि गत 10 अगस्त को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डब्लू.2431 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रही स्विफ्ट कार क्र. यू.पी.78 बी.डब्लू.1213 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पुरानी वस्ती वीरेन्द्र वाटिका के पास पास रहने वाले फरियादी महेश पुत्र मोतीलाल बाथम उम्र 57 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर में जब उसके बच्चे देवेन्द्र एवं बंटू उर्फ चन्द्रशेखर दुकान के पास खड़े थे, तभी बुलेरो क्र. एम.पी.07 सी.ई.6536 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गए। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकाहटा की पुलिया के पास भिण्ड-लहार रोड पर हुई दुर्घटना के फरियाद अजेन्द्र पुत्र रामविलाश खटीक 20 साल निवासी महावीर नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को वह अपने ऑटो से कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार क्र. एम.पी.07 वी.एल. 0839 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठी उसकी भतीजी घायल हो गई।
देहात थाना क्षेत्रांतर्गत आईटीआई रोड के पास भिण्ड-लहार रोड पर हुई दुर्घटना की फरियादिया श्रीमती मुन्नीदेवी पत्नी रामबाबू राठौर उम्र 48 साल निवासी ग्राम चरथर ने पुलिस को बताया कि गत 18 अगस्त को वह मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.5473 पर सवार होकर कहीं जा रही थी, तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एम.5525 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादिया घायल हो गई। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।