विद्यावती कॉलेज में कोरोना टीकाकरण आज

भिण्ड, 21 अगस्त। देश में अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे है, ऐसे मे हम सभी को बचाव के साथ कोरोना वैक्सीन के सभी डोज लेना अनिवार्य है। टीकाकरण भारत सरकार द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु बंसल एवं सचिव प्रो. रामानंद शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब के तत्वाधान में शहर के बीटीआई रोड स्थित विद्यावती कॉलेज में 22 अगस्त सोमवार को सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी चिन्हित लाभर्थियों को बूस्टर डोज लगाए जाएंगे, साथ ही जिनको पहला या दूसरे डोज लगना है वो भी लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने आने वाले सभी लोगों को अपना पहचान पत्र आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।