शासकीय कार्यालय हेतु किराये पर लिया जा सकेगा बीएसएनएल भवन

भिण्ड, 18 अगस्त। कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि आपके कार्यालय तथा अधीनस्थ कार्यालयों हेतु आवश्यकतानुसार भवन किराये से लेने हेतु मेला ग्राउण्ड भिण्ड स्थित बीएसएनएल भवन में जगह उपलब्ध है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सहायक महाप्रबंधक भारत संचार निगम भिण्ड ने निवेदन किया है कि मेला ग्राउण्ड स्थित दूरभाष केन्द्र में 7500 वर्ग फीट जगह उपलब्ध है। खाली जगह को विभागीय नियमानुसार शासकीय विभागों अथवा शासकीय कंपनियों को दिया जाना प्रस्तावित है। कार्यालय प्रमुख जिनको कार्यालय हेतु भवन की आवश्यकता है वे मेला ग्राउण्ड पर स्थित बीएसएनएल बिल्डिंग में किराये से भवन ले सकते हैं।