भिण्ड, 18 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि मप्र के शिल्पियों द्वारा उत्पादित साज-सज्जा के सामान बनाने के साथ-साथ कार्यालयीन उपयोग की वस्तुएं जैसे- सादे तथा बाघ प्रिंट/ गौंड पेंटिंग/ हेरीटेज प्रिंट वाले कॉटन/ टसर फाईल कर्वस, कॉटन तथा जूट बैग, बेलमेंटल पेपरवेट, पर्दे बाग और वटिक प्रिंट के सुंदर पेलर्स को क्रय करें। कलेक्टर ने कहा कि इन वस्तुओं का क्रय करने पर विभागों को टेण्डर आदि की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा तथा प्रदेश के शिल्पियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।
साधारण सभा की बैठक 26 को
भिण्ड। जिला पंचायत की स्थायी समितियों के गठन हेतु साधारण सभा की बैठक 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने साधारण सभा की बैठक से संबंधित अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है।