घर से गायब बुजुर्ग का तालाब में मिला शव

भिण्ड, 07 अगस्त। समता नगर मालनपुर निवासी 75 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव रविवार की सुबह ठड़ेश्वरी बाबा आश्रम के पास तालाब में तैरता हुआ मिला है।


जानकारी के अनुसार बुजुर्ग भागीरथ उम्र 75 वर्ष दो दिन पहले घर से बिना बताए चले गए थे, परिजनों ने इधर उधर काफी खोजबीन थी, बावजूद कुछ पता नहीं चला तो मालनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार को सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि तालाबों में एक शव पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। तो स्थानीय लोगों ने बताया कि यह शव दो दिन पहले गायब हुए भागीरथ जाटव का है, तत्काल पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराकर पोस्ट मार्टम के लिए गोहद स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया है।