ग्रामीणों एवं पुलिस ने चलाया रैस्क्यू
भिण्ड, 28 जुलाई। कस्बा मछण्ड में श्री राजराजेश्वरी बड़ी माता मन्दिर के पास बने कुएं से रात करीब तीन बजे बचाओ-बचाओ की आवाजें आने के बाद ग्रामीणजन एकत्रित हुए तो पता चला कि कुएं में कोई गिर गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे मन्दिर परिसर में बने हुए कुएं में एक अनजान व्यक्ति कूद गया। इसके बाद उसने बचाओ बचाओ की आवाजें लगाना शुरू कर दिया। मन्दिर के बाबा ने बाहर निकलकर देखा तो चारों तरफ देखा कोई नहीं दिखा। इसके बाद आवाज फिर आई तो बाबा ने समझ लिया कि कुएं में कोई आदमी गिर गया है। इसके बाद बाबा ने राजू मास्टर के घर जाकर उनको जगाया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद राजू मास्टर ने मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप शास्त्री, बबलू सिंह राजावत, जनक यादव, शीलू राजावत, रविन्द्र भदौरिया एवं मछण्ड पुलिस चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह भदौरिया को फोन लगाकर अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणजनों द्वारा तीन घण्टे तक रेस्क्यू चलाया गया, तब पुलिस चौकी ने बीजासेन के पुरा से अंबेडकर नगर से कुआं में काम करने वालों को बुलाया, फिर बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने कुआं में गिरे हुए आदमी को बाहर निकाला। कुआं में गिरा हुआ आदमी बिल्कुल नग्न अवस्था में था, उसने अपना दौलत सिंह पुत्र गुमान सिंह राजावत निवासी जैतपुरा बताया। इसके बाद चौकी प्रभारी ने उसके घर सूचना कर दी थी, वहां से उसका भाई मोनू राजावत मौके पर आ गया और उसने बताया कि उसका भाई दौलत सिंह राजावत घर से दो दिन से लापता है, उसका दिमागी संतुलन सही नहीं है। हम उसकी तलाश कर रहे हैं। तदुपरांत कुएं से निकले गए व्यक्ति को डायल 100 की मदद से उपचार हेतु रौन अस्पताल भेजा गया।