स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी इंतजाम करने की दी हिदायत
भिण्ड, 28 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने भिण्ड शहर का भ्रमण कर जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीट मंडी पहुंचकर संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया और क्षेत्र की नाले-नालियों की सफाई कार्य देखा। कलेक्टर ने शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, नपा सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा नगर पालिका का अमला उपस्थित था।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कॉटनजीन कॉलोनी, अटेर रोड पुलिया के पास, बायपास रोड पेट्रोल पम्प, देहात थाने के पास, तोमर पेट्रोल पम्प के पास वर्षा के कारण हुए जल भराव का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने वर्षा के कारण हुए जल भराव की तत्काल निकासी की व्यवस्था कर समस्या का निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं नगर पालिका अमले को दिए निर्देश। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लहार रोड चौराहा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वर्षा के कारण हुए जल भराव का नगर पालिका अमले द्वारा किए जा रहे निकासी कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही तत्काल जलभराव की निकासी की व्यवस्था कर समस्या का निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाले-नालियों की नियमित सफाई कराई जाए, ताकि जलभराव की स्थिति न बने। ऐसे क्षेत्रों पर लगातार नजर भी रखी जानी चाहिए जहां ज्यादा पानी भर जाता है। ताकि अत्यधिक बारिश की स्थिति में वहां तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जा सकें।