अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत एमजेएस कॉलेज में हुआ पौधारोपण

जिले में 123 स्थानों पर 16 हजार 872 से अधिक पौधे लगाए

भिण्ड, 03 अगस्त। अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत एमजेएस कॉलेज में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, समाज सेवियों, छात्र-छात्राओं, आमजनों ने भी वृहद पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीसी के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के आठ जिलों के 7738 स्थानों पर पौधारोपण अभियान में सहभागिता एवं संवाद कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया कि अंकुर अभियान अंतर्गत जिले में हरियाली अमावस्या से अभी तक लगभग 75 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। कलेक्टर ने बताया कि बुधवार को शा. एमजेएस महाविद्यालय में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों, समाजसेवी, स्वसहायता समूह, शासकीय सेवक सहित आमजन ने पौधारोपण किया। इसी के साथ जिले के सभी ब्लॉक में समस्त ग्राम पंचायतों में भी पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि आज जिलेभर में 123 स्थानों पर 16 हजार 872 से अधिक पौधे लगाए गए।