फूफ नगर के लोगों ने पानी की एक बूंद नहीं देखी और थमा दिए बिल

भिण्ड, 03 अगस्त। मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी चंबल इकाई और एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से फूफ में जल प्रदाय परियोजना का शुभारंभ किया गया था, इस परियोजना के तहत समस्त फूफ नगर परिषद में पानी की लाइन डाली गई और हर घर को मीटर लगाकर पानी की लाइन द्वारा कनेक्शन दिया गया। लेकिन इस पानी की लाइन से अभी तक पानी की एक बूंद नगर के लोगों को नहीं मिली है, मगर फूफ नगर परिषद ने बिना पानी दिए ही नगर के लोगों को बिल थमा दिए। जैसे ही नगर के लोगों को ये बिल दिए गए उन्होंने बिलों का विरोध किया और कुछ लोगो ने बिलों को वापस कर दिया। लोगों का कहना है कि पहले जल प्रदाय परियोजना के तहत पानी दो फिर बिल दो, जिससे हम स्वेच्छा से बिल भर सकें।

इनका कहना है-

अगर बिना पानी दिए बिल दिए गए हैं तो में 181 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाऊंगा।
रविन्द्र दीक्षित, नगरवासी फूफ
बिना पानी दिए बिलों की समस्या को लेकर नगर परिषद अधिकारियों से बात करेंगे।
रामदीन दीक्षित, नगरवासी फूफ
जल प्रदाय योजना प्राइवेट कंपनी को 10 साल के लिए हैण्ड ओवर की गई है, पानी देने का काम कंपनी का है, बिल बांटने का कार्य नगर परिषद को दिया गया।
विजय सिंह, सीएमओ नगर परिषद फूफ
ये जो बिल दिए गए हैं, दिखावटी बिल हैं, जो भरने नहीं हैं, जब पानी मिलेगा तब जो बिल दिए जाएंगे उन बिलों को नगर के लोगों द्वार भरा जाए।
छोटू शर्मा, जल प्रदाय परियोजना कर्मचारी