लापरवाही बरतने पर 16 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

लोकसेवा गारंटी, समाधान एक दिवस के आवेदनों के निराकरण का मामला

भिण्ड, 03 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लोकसेवा गारंटी, समाधान एक दिवस योजना से संबंधित निर्धारित समय सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करने वाले 16 अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि उक्त लापरवाही पर क्यों ना आपकी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकते हुए 250 रुपए प्रतिदिन प्रति प्रकरण के मान से जुर्माना लगाया जाए।
जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें मुख्य नपा अधिकारी मिहोना रामनिवास शर्मा, मुख्य नपा अधिकारी मालनपुर मनोज कुमार शर्मा, मुख्य नपा अधिकारी अकोड़ा प्रदीप ताम्रकार, बिजली कंपनी रौन के जेई सुमित वर्मा, एसएडीओ कृषि मेहगांव अब्दुल सत्तार, बीआरसीसी लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, बीआरसीसी भिण्ड सतेन्द्र सिंह, बीईओ मेहगांव एसके भारद्वाज, बीईओ लहार शैलेन्द्र नाथ नीखरा, सहायक आपूर्ति अधिकारी भिण्ड अबधेश पाण्डेय, तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे, नायब तहसीलदार गोहद रबीश भदौरिया, नायब तहसीलदार पीपरी अरविन्द शर्मा, नायब तहसीलदार फूफ संदीप गौर, नायब तहसीलदार सुरपुरा रंजीत सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार मिहोना राजेन्द्र कुमार मौर्य शामिल हंै।