शिकायतों का निराकरण न करने पर 14 अधिकारियों का सात दिवस का वेतन काटा

भिण्ड, 03 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले 14 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माह अगस्त का वेतन जो सितंबर में देय होगा से सात-सात दिवस का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।
सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में जिला शिक्षा अधिकारी हरीभुवन सिंह तोमर, नगर पालिका भिण्ड सीएमओ बीरेन्द्र तिवारी, प्रबंधक एमपीईबी ग्रामीण मनोज श्रीवास्तव, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी गोरमी यादवेन्द्र सिंह, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी अटेर बी सरकार, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी मिहोना संजय कुमार शाक्य, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी असवार रोहित गुप्ता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद अजय अष्ठाना, सहायक यंत्री पीएचई लहार केसी झा, श्रम अधिकारी भिण्ड अशोक पाठक, बीईओ गोहद केएन शेजवार, बीईओ भिण्ड सुदामा सिंह भदौरिया, स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका भिण्ड राजवीर राय एवं ईई निर्माण शाखा नगर पालिका भिण्ड हरिबाबू शाक्यवार का सात-सात दिवस का वेतन काटा जाएगा।