नीट परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

एक ही परिसर में संचालित हो रहे हैं कई महाविद्यालय

भिण्ड, 02 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नीट के पेपर में हुई गड़बड़ी को उजागर करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थी परिषद की नगर मंत्री काजल भदौरिया ने बताया कि एनटीए द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के निमित वर्ष 2022 में आयोजित परीक्षा का केन्द्र भिण्ड में नवीन मान्यता प्राप्त ऐसा विद्यालय जिसके एक ही परिसर में कई महाविद्यालय भी संचालित हैं, ऐसे विद्यालय माउंट लिटेरा में रखा गया था। जिसमें हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम के छात्र शामिल हुए थे, किंतु संज्ञान में आया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा आयोजन में अत्यंत ही अविवेक पूर्ण तरीके से हिन्दी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया गया। जब विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया तो प्रबंधन ने लापरवाही दिखाते हुए विद्यार्थियों को इंतजार करवाया गया एवं दो घण्टे के उपरांत बोला गया कि सभी छात्रों को चाहे वह हिन्दी माध्यम के ही क्यों न हों, यही अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र हल करना होगा। एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण परीक्षा में अविवेकशील एवं अत्यंत लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाकर माउंट लिटेरा विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया, जो कि अत्यंत निंदनीय है। ऐसा विद्यालय जिसके एक ही परिसर में कई महाविद्यालय भी संचालित हैं, जिसको परीक्षा केन्द्र बनाने के प्रकरण की जांच होनी चाहिए।
विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए विद्यालय की मान्यता समाप्ति की कार्रवाई की जाए एवं नवीन मान्यता प्राप्त विद्यालय को इतने महत्वपूर्ण परीक्षा के आयोजन का जिम्मा सौंपने के निर्णय की भी जांच करवाई जाए। विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी एवं उचित कार्रवाई न होने की दशा में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला एसएफडी प्रमुख सूर्या भदौरिया, नगर सहमंत्री कपिल भदौरिया, कार्यालय मंत्री हर्ष भदौरिया, वर्षा चौधरी आदि मौजूद थे।