टेलेंट सर्च 2020-21 के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 जुलाई। जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग की टेलेंट सर्च 2020-21 के संबंध में बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें संयुक्त कलेक्टर एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण वरुण अवस्थी, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी जीवन सिंह जादौन एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में प्रमोद कुमार त्रिवेदी, प्रमोद कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि टेलेंट सर्च 2020-21 हेतु ब्लॉक स्तर के 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडिय़ों को पंजीकृत कर उनका जिला मुख्यालय स्तर पर तीन से 10 अगस्त तक फिजीकल फिटिनिस टेस्ट राजीव गांधी खेल परिसर मैदान स्टेडियम भिण्ड में किया जाए। किंतु अधिक वर्षा होने की स्थिति में 17वीं बटालियन मैदान पर किया जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित खिलाडिय़ों का संभाग स्तर पर 11 से 20 अगस्त तक स्किल टेस्ट लिया जाए। संभाग स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों का सात से 10 दिवस का शिविर लगाकर अकादमी के मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि वे जिले के समस्त प्राचार्यों की वर्चुअल मीटिंग लेकर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करें।