भिण्ड, 27 जुलाई। जिला चिकित्सालय भिण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर, फूफ, रौन, लहार, गोहद, मेहगांव में कोवैक्सीन टीकाकरण के विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें मंगलवार को अत्यधिक बारिश होने के बावजूद लगभग 49 गर्भवती महिलाओं द्वारा टीकाकरण कराया गया। ज्ञात हो कि वैक्सीन के कारण अभी तक किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव एवं प्रतिकूल घटना देखने को नहीं मिली है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को कोवैक्सीन टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। जिससे गर्भवती एवं होने वाले नवजात की महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित होगी। डॉ. मिश्रा ने आमजन से अपील की है कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले विशेष कौवैक्सीन टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण कराएं एवं सुमन हेल्पडेस्क के माध्यम से सभी टीकाकृत महिलाओं का फॉलोअप 20 दिनों तक लगातार किया जाएगा। इसलिए बिना डरे वैक्सीनेशन कराने की अपेक्षा की है।