सीएम हेल्पलाइन में कम संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई रहने पर कलेक्टर ने अधिकारियों पर जाहिर की नाराजगी

सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत अधिक लंबित शिकायतों वाले विभागों की कलेक्टर ने की समीक्षा

भिण्ड, 27 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के द्वारा सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत जिन विभागों में ज्यादा लंबित शिकायतें हैं, उनकी विभिन्न बिंदु जैसे अनअटेंड, संतुष्टिपूर्वक बंद की गई शिकायतें, 100 दिवस से अधिक की शिकायतों पर नियमित वर्चुअल समीक्षा करना प्रारंभ किया गया है।
कलेक्टर ने मंगलवार से ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संस्थागत वित्त विभाग एलडीएम, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, खाद आपूर्ति विभाग अंतर्गत लंबित शिकायतों की नियमित समीक्षा प्रारंभ की। सभी विभागों के एल-1 एवं एल-2 अधिकारी इस दौरान वर्चुअल उपस्थित रहें। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने प्रत्येक विभाग अंतर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा कर उनके निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों में संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई कम रहने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर जाहिर की नारजगी।
जिन अधिकारियों द्वारा सीएम हैल्पलाईन में शिकायतों पर कम संतुष्टि से कार्रवाई की गई है। उनमें ऊर्जा विभाग के हेमंत कुमार, एमसी गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, बी सरकार, गोपेश कुमार उपाध्याय, नगर निकाय के बाबूलाल कुशवाह, योगेन्द्र सिंह तोमर, सतीश दुबे, सुरेन्द्र शर्मा, हनुमंत सिंह भदौरिया, राजस्व विभाग के शिवदत्त कटारे, रामजीलाल वर्मा, मनोज कुमार, आरएन खरे, अरविन्द शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के आलोक प्रताप सिंह इटोरिया, उदय सिंह सिकरवार, ओमप्रकाश सिंह कौरव, श्याम मोहन श्रीवास्तव, अतुल प्रकाश सक्सैना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, डीआर जर्मन, केसी झा, पीआर गोयल, खाद्य आपूर्ति के अवधेश पाण्डेय, सुनील मुद्गल, अजय अष्ठाना, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ. शोभाराम शर्मा, डॉ. जेएस राजपूत, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. अजीत मिश्रा, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के श्याम मोहन श्रीवास्तव, आलोक प्रताप सिंह इटोरिया, अतुल प्रकाष सक्सैना, द्वारिका प्रसाद शर्मा, लोक शिक्षण विभाग के अरविन्द सिंह भदौरिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, पीपी पचौरी, एनएस भदौरिया, पूर्णसिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास की श्रीमती बीना मिश्रा, अजयदेव जाटव, परशुराम शर्मा, डॉ. संदीप सिंह मौर्य शामिल है। कलेक्टर ने इन अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि सीएम हैल्पलाईन शिकायतों में संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।