तेज बारिश के चलते ग्राम मेहदोली में बाढ़ की आशंका

पहली बारिश में विद्युत पावर हाउस जल मग्न, ठेकेदार की हटधर्मी बनी वजह

भिण्ड, 22 जुलाई। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहदौली में नवनिर्मित 32 केव्ही विद्युत पावर हाउस हुआ जल मग्न, बीते साल विद्युत पावर हाउस के निर्माण हेतु जगह का चयन होने के बाद मौका स्थल पर पहुंचे निर्माणाधीन कंपनी के इंजीनियर एवं विद्युत विभाग के आला अधिकारियों सहित पावर हाउस के नव निर्माण के लिए भूमिपूजन के बाद ग्रामीणों ने समस्त आला अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता कंपनी के ठेकेदार और इंजीनियरों को बताया कि इस जगह पर बारिश में पानी का भराव होने से हर साल बारिश में पावर हाउस में पानी भरने जैसी समस्या से गुजरना पड़ सकता है। अत: इस जगह पर निर्माण करने से पहले मिट्टी डालकर इस जगह को ऊंचाई पर सड़क की लेवल में ले जाकर पावर हाउस का निर्माण करना उचित होगा अन्यथा की स्थिति में हर साल बारिश के समय पावर हाउस में पानी भरने की समस्या उत्पन्न होती रहेगी।


ग्रामीणों के सुझाव और शिकायत को नजरंदाज करते हुए निर्माणाधीन कंपनी के ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी के चलते तालाब की जगह पर मिट्टी भराव न करते हुए पावर हाउस का निर्माण स्थापित किया, तालाब की जगह पर होने बारे पावर हाउस की खबरें ग्रामीणों की शिकायत पर मीडिया द्वारा लगातार प्रकाशित की मगर नतीजा वहीं ढांक के तीन पात जैसा रहा, आज बारिश होते ही समूचा विद्यत पावर हाउस जल मग्न हो गया है, नवनिर्मित पावर हाउस की जांच किसी ईमानदार एजेंसी से कराई जाए तो सच्चाई सामने उजागर हो जाएगी।