वर्षा ऋतु के मद्देनजर सभी निकाय सीएमओ को दिए तैयारियों के निर्देश

भिण्ड, 22 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में नगरीय क्षेत्रों में वारिस होने के कारण कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण आमजन को परेशानी हो रही है तथा आये दिन समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी जल भराव की खबरें संज्ञान में आ रही हैं। यह स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक है। उक्त संबंध में जल भराव की स्थिति का तत्काल समुचित निराकरण कराएं, जिससे कि आमजन को कोई परेशानी उत्पन्न न हो।
कलेक्टर ने कहा कि बारिश को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में वर्षा के कारण जल भराव या बाढ़ जैसी स्थितियों को रोकने एवं वर्षा ऋतु में नगर की सेवाओं/ व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने का दायित्व नगरीय निकायों का है। वर्षा ऋतु के दौरान नगरीय क्षेत्रों में किसी प्रकार की आपदा/ जल भराव की स्थिति निर्मित न हो, साथ ही आम नागरिकों को कोई परेशान न हो, इस हेतु पूर्व से ही आवश्यक व्यवस्था कराई जाए। पिछले वर्ष की वर्षा ऋतु में जल भराव के स्थानों को भी चिन्हित किया जाए तथा वहां पानी के निकासी की समुचित कार्रवाई कराई जाए। साथ ही आगामी समय में होने वाली बारिश को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियां रखी जाए। जिले समस्त नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देशित किया है कि अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इस हेतु आवश्यक व्यवस्था/ तैयारी करना सुनिश्चित करें। साथ ही समयावधि में नाले-नालियों की साफ-सफाई अतिक्रमण तथा आउटलेट इत्यादि को दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें, ताकि जल भराव की स्थिति कहीं भी उत्पन्न न हो।