दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान हुई मौत

बाईक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 08 जून। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ाघर के पास दो माह पूर्व हुई मोटर साइकिलों की भिड़न्त में एक प्रौढ़ महिला घायल हो गई थी, उसकी उपचार ग्वालियर में चल रहा था जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने कंपू थाने की तहरीर पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोहद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रवीण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अप्रैल के ग्राम बड़ाघर के पास दो मोटर साइकिलों में भिड़न्त हो गई थी, इस दुर्घटना में श्रीमती कलावती पत्नी कल्याण सिंह माहौर उम्र 50 साल निवासी ऐंचाया रोड गोहद गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसका इलाज ग्वालियर के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने थाना कंपू से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.क्यू.6292 के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।