जगन्नाथ का पुरा में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से पटियां टूटीं

आठ वर्षीय बालक की मौत, मां की हालत गंभीर
मौके पर पहुंचे पुलिस एवं रेस्क्यू दल ने मां-बेटे को मलबे से निकाला

भिण्ड, 13 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जगन्नाथ सिंह का पुरा में आज शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की पटियां टूट गईं। जिसमें दबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को ग्राम जगन्नाथ सिंह के पुरा में हुई बारिश के साथ बादल गरजने से एक मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की पटियां टूट गईं। जिससे मकान के अन्दर बैठे मां और बेटे मलबे में दब गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को दूरभाष दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और रेस्क्यू दल ने ग्रामीणों की मदद से मां-बेटे को मलबे बाहर निकाला और एंबूलेंस द्वारा तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत तीन वर्षीय बालक छोटू को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी मां उमा का उपचार जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।