कलेक्टर एवं एसपी ने नगरीय निकाय के मतदान का किया निरीक्षण

जिले की भिण्ड, गोहद नगर पालिका, मेहगांव, गोरमी, फूफ, अकोड़ा, मौ एवं मालनपुर नगर परिषद में मतदान संपन्न

भिण्ड, 13 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के दौरान जिले के भिण्ड, गोहद, मेहगांव, गोरमी, फूफ, अकोड़ा, मौ एवं मालनपुर में मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर हो रहे मतदान का निरीक्षण कर अवलोकन किया।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने डांक बंगला, जैन महाविद्यालय, रविन्द्र नाथ टैगोर उमावि, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक एवं दो, नगर पालिका परिषद भिण्ड, नापतौल विभाग भिण्ड, जिला पशु चिकित्सालय परिसर भिण्ड, डाइट कॉलेज भिण्ड, शाप्रावि पुलिस लाईन, शामावि बुनियादी, चौ. यदुनाथ सिंह महाविद्यालय, शामावि एसएफएफ भिण्ड, केडीआर विद्या निकेतन स्कूल एवं ऑक्सफोर्ड किड्स स्कूल भिण्ड, जनपद कार्यालय भिण्ड, एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, बृज पब्लिक स्कूल भिण्ड, शा. उत्कृष्ट मावि कॉटनजीन, नवीन भवन मेला ग्राउण्ड एवं निराला रंग बिहार परिसर भिण्ड, पुराना सामुदायिक भवन राजहोली, आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र यदुनाथ नगर, बालक छात्रावास एवं टीसीपीसी सेंटर भिण्ड, शामावि मध्यवर्ती भिण्ड में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

मेहगांव नगर परिषद के वार्ड क्र.एक की पोलिंग बूथ पर एसडीओपी आरकेएस राठौर, एसआई राजेन्द्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ निरीक्षण करते हुए

साथ ही अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर हो रहे मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।