भिण्ड, 26 जुलाई। विद्यालयीन शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों ने बेहतर सेवा कार्य किया है। इन्हें केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिलाए जाने की मांग की है।
विद्यालयीन शिक्षक संघ प्रांतीय महामंत्री हेमंत कुमार शुक्ला एवं संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी एवं पेंशनर्स को केन्द्रीय कर्मचारियों की तुलना में 16 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जबकि कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों ने बेहतर सेवा कार्य किया है। ज्ञापन में कहा गया प्रदेश सरकार को राज्य कर्मचारियों के साथ पूर्व में किए गए अनुबंध के अनुरूप अवशेष महंगाई भत्ते दिए जाने का आदेश न्याय संगत होगा। इस मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्रियों को भी ज्ञापन सौंपे गए हैं।