निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र हेतु ऑनलाईन आवेदन 30 तक

भिण्ड, 26 जुलाई। निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। कृषकों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 30 जुलाई तक किए जा सकते हंै। सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी भिण्ड ने बताया कि कृषकों को कृषि फसलों हेतु किराए पर टेक्टर एवं यंत्र उपलब्ध कराकर सेवाएं देने के उद्देश्य से बैंक ऋण आधार पर कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। भिण्ड जिले हेतु कुल आठ लक्ष्य रखे गए हैं। हितग्राहियों का चयन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। प्रत्येक आवेदक को आवेदन हेतु धरोहर राशि बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा कराई जानी होगी। सामान्य वर्ग के आवेदनों को 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा महिला आवेदकों को पांच हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट कार्यालय सहायक कृषि यंत्री ग्वालियर के नाम से बनाया जाना होगा।