जिला मुख्यालय पर 16 परीक्षा केन्द्रों में 4451 परीक्षार्थी शामिल होंगे
भिण्ड, 24 जुलाई। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2020 की परीक्षा 25 जुलाई को दो सत्रों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इसमें एक परीक्षा केन्द्र कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में 4451 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र में प्रथम सत्र में प्रवेश की अनुमति 9.30 बजे तथा द्वितीय सत्र में प्रवेश की अनुमति 1.45 बजे से होगी।
परीक्षा केन्द्र पर जूते मौजे पहनकर आना प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडिल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का कल्चर, बक्कल, घड़ी, हाथों में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट एवं टोपी के अलावा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना परीक्षा केन्द्र पर वर्जित है। परीक्षा केन्द्र में प्रत्येक परीक्षार्थी मास्क लगाकर प्रवेश करेगा, लेकिन डिजाइनर मास्क प्रतिबंधित रहेगा। आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं वन राज्य की परीक्षा के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अशोक शर्मा को चंबल संभाग के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कहां कितने परीक्षार्थी
राज्य लोक सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए 16 केन्द्रों पर 4451 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल। इनमें एक परीक्षा केन्द्र कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए होगा। केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड पर 350, स्वरूप विद्या निकेतन भिण्ड पर 250, शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड 300, शा. उमावि क्र.दो भिण्ड पर 200, शामावि बुनियादी भिण्ड पर 200, जनता कन्या उमावि भिण्ड पर 250, विद्यावती कॉलेज भिण्ड पर 250, विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज भिण्ड पर 200, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड पर 350, चौ. यदुनाथ सिंह कॉलेज भिण्ड पर 300, आईपीएस अकादमी भिण्ड पर 300, पातीराम शिवहरे कॉलेज भिण्ड पर 300, शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड पर 350, बिहारी कॉलेज भिण्ड पर 400, जैन कॉलेज भिण्ड पर 451 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार कुल मिलाकर 4451 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके साथ ही शामावि क्र.दो कॉटनजीन भिण्ड पर कोविड परीक्षार्थियों हेतु 60 सीटों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
व्यवस्था के लिए 16 दल गठित
इस परीक्षा में कानून व्यवस्था की दृष्टि से 16 दलों का गठन किया गया है। जिनमें केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड आलोक तिवारी एवं प्र. परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मनीषा मिश्रा, स्वरूप विद्या निकेतन भिण्ड पर तहसीलदार मौ महेन्द्र गुप्ता एवं नायब तहसीलदार मिहोना राजेन्द्र मौर्य, शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड पर कार्यपालन यंत्री लोनिवि भिण्ड केके शर्मा एवं एएसएलआर मुन्नासिंह गुर्जर, शा. उमावि क्र.दो भिण्ड पर जिला शिक्षा अधिकारी एचबीएस तोमर एवं अधीक्षक भू-अभिलेख सैयद गजनफर अली, शामावि बुनियादी भिण्ड पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अब्दुल गफ्फार एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई भिण्ड पीआर गोयल, जनता कन्या उमावि भिण्ड पर तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे एवं बीईओ मेहगांव श्यामकिशोर भारद्वाज, विद्यावती कॉलेज भिण्ड पर नायब तहसीलदार ऊमरी अभिषेक गौतम एवं बीईओ भिण्ड उमेश भदौरिया, विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज भिण्ड पर जिला आबकारी अधिकारी रामकुमार तिवारी एवं खनिज अधिकारी आरएस भदाकारिया, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड पर उपायुक्त सहकारिता आरएस गौर एवं नायब तहसीलदार गोरमी शिवदत्त कटारे, चौ. यदुनाथ सिंह कॉलेज भिण्ड पर तहसीलदार गोहद रामजीलाल वर्मा एवं जिला पंजीयक भिण्ड ओपी अम्ब, आईपीएस अकादमी भिण्ड पर तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज एवं उप संचालक पशुचिकित्सा डॉ. एनएस सिकरवार, पातीराम शिवहरे कॉलेज भिण्ड पर तहसीलदार अटेर मनोज कुमार सिंह एवं महाप्रबंधक उद्योग विभाग भिण्ड एससी रूसिया, शाएमजेएस कॉलेज भिण्ड पर तहसीलदार मिहोना रामनिवास धाकड़ एवं महाप्रबंधक उद्योग विभाग मालनपुर आशाराम रजक, बिहारी कॉलेज भिण्ड पर एसडीएम लहार आरए प्रजापति एवं वाणिज्यकर अधिकारी रोहित ग्रेवाल, जैन कॉलेज भिण्ड पर एसडीएम गोहद शुभम शर्मा एवं बीईओ अटेर केजी शर्मा, शा. मावि क्र.दो कॉटनजीन भिण्ड पर कोविड परीक्षार्थियों हेतु प्रभारी तहसीलदार भिण्ड अरविन्द शर्मा एवं बीआरसीसी भिण्ड सत्येन्द्र सिंह को तैनात किया गया है।