भिण्ड शहर को 11 जोन में बांट कर जिम्मेदारी तय की

डॉ. रमेश दुबे ने कल पत्र लिख कर शहर को जल भराव से मुक्त कराने का किया था आग्रह

भिण्ड, 24 जुलाई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने पिछले दो दिनों में हुई बारिश से शहर में बिगड़ते हालातो से जल भराव से उत्पन्न कीचड़ गंदगी से बीमारी फैलने के खतरे को रोकने का आग्रह जिलाधीश से किया था। उन्होंने शहर के अलग-अलग भागों में जिम्मेदारी तय करने का भी मशविरा कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार को देते हुए तत्काल इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर कलेक्टर ने ध्यान देकर तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करके शहर को 11 भागो में विभाजित करके विभिन्न वार्डों में सामूहिक रूप से नोडल अधिकारी और सहायक अधिकारी को जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने आदेश दिया है कि उक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने प्रभार वाले तय क्षेत्रो में गंदगी की सफाई का अभियान चलाए और कहीं भी जल भराव या गंदगी को इकट्ठा न होने दें। डॉ. रमेश दुबे ने शहर वासियों से अपील की है कि कलेक्टर ने तो जनता की परेशानी देखते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए पर इन अधिकारी और नगर पालिका कर्मचारियों पर नजर जनता को रखनी होगी। उन्होंने कहा कि लिस्ट में सभी के मोबाइल नंबर, नाम और पद लिखे हुए हैं, अगर इस व्यवस्था में कोई लापरवाही दिखती है तो सीधे उनके नंबर पर फोन लगाएं और अगर फिर भी सुनबाई नहीं होती है तो मेरे मोबाइल पर मुझे सूचना दें। डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि पीने के पानी की लाइन में भी जो जल भराव के कारण गंदा पानी आ रहा है उस पर भी सुधार होने चाहिए।