भिण्ड, 24 जुलाई। तहसीलदार मेहगांव के प्रतिवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव विजय राज ने ग्राम इमलिया निवासी अंकुश पुत्र मनोज जाटव उम्र नौ वर्ष एवं अभिषेक पुत्र मुकेश जाटव उम्र 12 वर्ष की बांध में फिसल जाने से मृत्यु हो गई। उक्त दोनों मृतक अंकुश के वारिस पिता मनोज जाटव को चार लाख एवं अभिषेक के पिता वारिस मुकेश जाटव को चार जाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।