बाल विकास जैन संस्कार एवं शिक्षण शिविर का हुआ समापन

जैन संस्कार शिविर के समापन पर शिविर्थियो ने शाकाहार का सदेश रैली निकालकर दिया

ग्वालियर, 20 जून। भारत गौरव आचार्य श्री पुलक सागर महाराज के आशीर्वाद से भारत गौरव गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा व तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ एवं जैन बालिका जागृति मंच, मामा का बाजार ग्वालियर के तत्वावधान में सोमवार को मामा का बाजार स्थित ऋषभ धर्मशाला में 12 से 20 जून तक चल रहे नौ दिवसीय बाल विकास जैन संस्कार एवं शिक्षण शिविर का शाकाहार रैली व पुरुस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। इस संस्कार शिविर में 110 बालक-बालिकाओं ने बालबोध एवं 22 पुरुष-महिलाओं ने छहढाला का शिक्षण प्राप्त किया।


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम ने बताया कि बाल विकास संस्कार शिविर के समापन पर शाकाहार रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सुरेशचंद जैन, विद्वान पं. चन्दप्रकाश जैन ने जैन ध्वजा दिखकर किया। शाकाहार रैली में शिविर्थियों के साथ, महिलाएं, बालिका सम्मिलित होकर हाथों में तख्तियां एवं पंचरंगी जैन ध्वजा लेकर चल रहे थे। बच्चों ने नशामुक्त, अंडा, मांस, मन्दिरा न खाने के नारे लगकर लोगों को शाकाहार रहने के लिए जागरूक कर शाकाहार का संदेश दे रहे थे। शाकाहार अपनाओ, हिंसक बनना छोड़ो, अहिंसा को अपनाओ, अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए और अहिंसा को अपनाना चाहिए। रैली जैन मदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई वापस जैन धर्मशाला पहुंची।

शिविर के शिविर्थियों पुरुस्कार व शिक्षक का हुआ सम्मान

शिविर के समारोह के मुख्य अतिथि अभा पुलक जन चेतना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष चक्रेश जैन एवं विशिष्ट अतिथि पुलक चेतना मंच के संयोजक नरेन्द्र जैन सोनू, संस्था की संरक्षिक मंजू जैन थी। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री पुलक सागर महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्ष प्रिया जैन, सचिव दिव्य जैन ने आतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने शिविर संचालक पं. चन्द्र प्रकाश जैन चंदर, रामकिशन जैन, गुरु रविन्द्र जैन, श्रीमती चन्द्रकला जैन, श्रीमती अनुपमा जैन सुरत्न एवं श्रीमती स्वाति जैन ने शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान शिक्षकों का माला व शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं पांच कक्षाओं के शिविरार्थियों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। बालिका मंच की संरक्षिकाओं श्रीमती प्रभा जैन, श्रीमती मंजू जैन और श्रीमती सुनीता जैन को सम्मानित किया गया। बालिका मंच की अध्यक्ष प्रिया जैन ने बालक-बालिकाओं को प्रतिदिन योगा का अभ्यास कराया।