पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना नि:स्वार्थ सेवाभाव का प्रतीक है : राकेश

जैन मिलन महिला थाटीपुर क्षेत्र क्र.दो ग्वालियर ने विद्यालय में लगाया वाटर कूलर
वाटर कूलर प्याऊ पर चंदन से स्वातिक बनकर एवं फीता खोलकर किया लोकार्पण

ग्वालियर, 20 जून। जैन मिलन महिला थाटीपुर क्षेत्र क्र.दो ग्वालियर की ओर से सोमवार को मुरार बारादरी स्थित शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए वाटर कूलर व वाटर फिल्टर का लोकार्पण किया गया।
समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि वाटर कूलर का लोकार्पण भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश जैन, राष्ट्रीय चेयरमेन राजीव जैन एडवोकेट, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हेमंत जैन, क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना अनीता जैन के आतिथ्य वाटर कूलर प्याऊ पर चंदन से स्वातिक बनकर एवं फीता खोलकर लोकार्पण किया। संस्था की अध्यक्ष सारिका जैन व सचिव साधना जैन ने आतिथियों का चंदन का तिलक व मालाओं से स्वागत किया।


इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि जल सेवा मानव की सच्ची सेवा है। समाज के विभिन्न वर्गों को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए। पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना नि:स्वार्थ सेवाभाव का प्रतीक है। जैन मिलन महिला की अध्यक्ष सारिका जैन ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया व सचिव वीरांगना साधना जैन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जैन मिलन महिला थाटीपुर की अध्यक्ष सारिका जैन, मंत्री साधना जैन, रश्मि जैन, मधु जैन, पूर्व शाखा अध्यक्ष सरोज जैन, ममता जैन, रूबी जैन, नीलम जैन, अल्पना जैन, सुनीता जैन, इन्द्रा जैन, गीता जैन, नीलम गोधा एवं जैन मिलन थाटीपुर के नरेश जैन, एमपी जैन, चंद्रशेखर जैन, महेन्द्र जैन अध्यक्ष, जेके जैन कोषाध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित थे।