गर्भवती महिलाओं हेतु कोवैक्सीन के विशेष सत्र आयोजित होंगे

भिण्ड, 23 जुलाई। संपूर्ण जिले में शुक्रवार से गर्भवती महिलाओं में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण के कारण गंभीर बीमारी के खतरों को कम करने हेतु शासन द्वारा जिला चिकित्सालय भिण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर, फूफ, रौन, लहार, गोहद, मेहगांव में कोवैक्सीन टीकाकरण के विशेष सत्र आयोजित किए गए। जिसमें शुक्रवार को लगभग 165 गर्भवती महिलाओं द्वारा टीकाकरण कराया गया है। इनमें वैक्सीन के कारण किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव एवं प्रतिकूल घटना नहीं देखी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा ने सभी लोगों से अपेक्षा की है कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिवस पर गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले विषेष सत्रों में टीकाकरण अवष्य करवाएं। उन्होंने बताया कि सुमन हेल्पडेस्क के माध्यम से सभी टीकाकृत महिलाओं की फॉलोअप 20 दिन तक लगातार किया जाएगा। अत: बिना डरे टीकाकरण कराने की अपेक्षा है। जिससे गर्भवती माताओं एवं होने वाले नवजात शिशुओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके।

जिला जेल में क्षय रोग स्क्रीनिंग शिविर आयोजित

भिण्ड। जिला जेल भिण्ड में जिला चिकित्सालय भिण्ड द्वारा क्षय रोग उन्मूलन स्क्रीनिंग, एचआईबी की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जेल भिण्ड में निरुद्ध समस्त बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बीमार चिन्हित बंदियों का परीक्षण कर दवाईयां प्रदान की गई। शिविर में सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. विनोद वाजपेयी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. यशवंत सिंह, जिला क्षय अधिकारी डॉ. आसन्नदीप शाक्य एवं पैरामेडीकल स्टाफ उपस्थित रहा। शिविर का संचालन जेल फार्मास्टि नवीन चौरसिया एवं आभार उप जेल अधीक्षक ओपी पाण्डे ने व्यक्त किया।