भिण्ड, 23 जुलाई। राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक रखने का पूर्व में आदेश 31 जुलाई तक के लिए लागू किया गया था। अब उक्त आदेश 31 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों से शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक के आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हंै।
जिले में 219.5 मिमी औषत वर्षा
भिण्ड। भिण्ड जिले में गत एक जून से 23 जुलाई तक 219.5 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 336 मिमी, अटेर में 132 मिमी, मेहगांव में 205 मिमी, गोहद में 162 मिमी, लहार में 184 मिमी, रौन में 220 मिमी, मिहोना में 290 मिमी, मौ में 269 मिमी एवं गोरमी में 178 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 219.5 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में शुक्रवार की वर्षा भिण्ड में 65 मिमी, अटेर में 15 मिमी, गोहद में तीन मिमी, लहार में 75 मिमी, रौन में 30 मिमी, मिहोना में 40 मिमी, मौ में 64 मिमी एवं गोरमी में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 32.5 मिमी है।