निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने पर 21 अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

निवाड़ी,11 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने पर 21 अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ज्ञातव्य है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत मतदान दलों हेतु प्रथम प्रशिक्षण 3 जून एवं 5 जून 2022 को आयोजित किया गया, जिसमें 21 अधिकारी/कर्मचारी अनुपास्थित पाए गए। अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की जानकारी रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत निर्वाचन विकासखण्ड पृथ्वीपुर के द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर को दी गई।
कलेक्टर श्री तरूण भटनागर द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। तदनुसार श्रीमति कमला पाल एएनएम सीएचसी पृथ्वीपुर, श्री सुशील यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीएचसी, पृथ्वीपुर, श्री हुकुमचन्द्र सौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीएचसी पृथ्वीपुर, श्री गौरव शर्मा फार्मासिस्ट सीएचसी पृथ्वीपुर, श्री देवकीनंदन अहिरवार ड्रेसर सीएचसी पृथ्वीपुर, डॉ . रमेश वंशकार पशु चिकित्सक ग्रेड -2 पृथ्वीपुर, श्री गौतम नायक सहायक राजस्व निरीक्षक ग्रेड -3 नगर परिषद पृथ्वीपुर, पूनम सेन पर्यवेक्षक परियोजना स्केल- 3 पृथ्वीपुर, श्री अंचल तिवारी अनुदेशक तकनीकि ग्रेड -3 शा. आईटीआई पृथ्वीपुर, शर्मिला कोकोटिया प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 ज्यौरामौरा पृथ्वीपुर, श्री मोहनलाल रैकवार प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 ज्यौरामौरा पृथ्वीपुर, श्री चन्द्रभान अहिरवार प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 शास्त्री हायर सेकेण्ड्री स्कूल नैगुवां विकासखण्ड पृथ्वीपुर, श्री नरेन्द्र कुमार जैन प्रा. शिक्षक ग्रेड -3 प्रा . शाला चंदे का खिरक, विकासखण्ड पृथ्वीपुर श्री पर्वत सिंह कुम्हार प्रा . शिक्षक ग्रेड -3 प्रा. शाला मजरा खिरक विकासखण्ड पृथ्वीपुर, श्री राकेश कुमार राउत कनिष्ठ अभियंता विद्युत स्थाई पृथ्वीपुर , सावित्री अहिरवार उच्च श्रेणी शिक्षक स्केल-3 कन्या उ.मा.वि. पृथ्वीपुर, श्री नरेन्द्र सिंह परिहार सहायक अध्यापक कन्या उ.मा.वि. पृथ्वीपुर, श्री सिद्धार्थ श्रीनेथ सहायक प्राध्यापक शा. डिग्री कॉलेज पृथ्वीपुर, स्वाती मिर्धा आरबीएसके चिकित्सक (संविदा) सीएचसी पृथ्वीपुर, श्री सुनील दांगी ब्लॉक समन्वयक पीएमएवाय (संविदा) जनपद पंचायत पृथ्वीपुर, श्री सत्येन्द्र सिंह राठौर एमआईएस समन्वयक (संविदा) जनपद शिक्षा केन्द्र पृथ्वीपुर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गये।