भिण्ड, 22 जुलाई। कारगिल विजय दिवस 23 जुलाई को शाम चार बजे शहीद पार्क (सर्किट हाउस के पास) भिण्ड में भारतीय सेना एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
कर्नल कमलेन्द्र सिंह (सेनि) ने बताया कि समस्त पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि जिसमे स्टेशन मुख्यालय, ग्वालियर के स्टेशन कमांडर, 20 ग्रेनेडियर के कमान अधिकारी एवं जवान शहीदों को सलामी शस्त्र एवं श्रद्धासुमन भेंट करेंगे। इस मौंके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद, गणमान्य नागरिक एवं जिले के उच्च अधिकारी भी श्रृद्धासुमन अर्पित करेंगे।
मासिक सैनिक सम्मलेन 27 को भिण्ड
भिण्ड जिले में निवासरत समस्त पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भिण्ड में 27 जुलाई को दोपहर 11.30 बजे मासिक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड (सेनि) कर्नल कमलेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिन भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं है, उन्हें सामूहिक तौर पर 25 जुलाई तक टेलीफोन नं.07534-236379 द्वारा समस्याएं बता सकते हंै ताकि 27 जुलाई को होने वाले सैनिक सम्मेलन में समस्याएं सुलझाने हेतु की गई कार्यवाही पर सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों को अवगत कराया जा सके।