नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ता पूरी तागत से लग जाए : कौरव

भिण्ड, 08 जून। भारतीय जनता पार्टी मण्डल मौ कार्यसमिति की बैठक नगर के कुशवाह मैरिज गार्डन नया बस स्टेण्ड मौ में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के जिलामंत्री राजेश कौरव एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुवीर पवैया, शैलेन्द्र गुर्जर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पार्टी के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
बैठक के प्रारंभ में मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने स्वागत भाषण देते हुए मण्डल कार्यसमिति की बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव में पूरी लगन एवं मेहनत से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दें, पार्टी के लिए यह चुनाव आगामी मिशन 2023 से पहले सेमीफाइनल की तरह है, पार्टी संगठन भी यह कोशिश करेगा कि ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जाए जो जीतने की क्षमता रखता हो।
मुख्य अतिथि जिला मंत्री राजेश कौरव ने कहा कि टिकट मांगने का हक पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को है, लेकिन पार्टी जिस किसी को टिकट दे, हम सबको मिलकर फिर पूरी ताकत से पार्टी को जिताने का संकल्प लेना होगा, पार्टी का सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष बनेगा तो उससे पार्टी की ताकत बढ़ेगी एवं कार्यकर्ता का मान सम्मान बढ़ेगा। इसलिए हम सबको पूरी ताकत से नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देना है।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुवीर पवैया ने कहा कि पार्टी हमारे लिए मां के समान है, इसलिए हम सब कार्यकर्ताओं को अपना निजी स्वार्थ छोड़कर पार्टी का जैसा आदेश हो उसका पालन करना है, हमें यह कोशिश करनी होगी कि पार्टी ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर जीते जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में हमें उसका लाभ मिल सके।
बैठक में नगरीय निकाय के 15 वार्डों से उम्मीदवारी कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना अपना बायोडाटा भी प्रस्तुत किया। इन सभी बायोडाटा को जिला संगठन को भेजा जाएगा जिला संगठन की कोर कमेटी इस पर विचार करेगी। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री सुल्तान मौर्य एवं अंत में आभार मण्डल महामंत्री राजू मिश्रा ने प्रकट किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र सिंह पटेल, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष पर्वत जादौन, पिछडा़ वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हरीराम राठौर, हरनारायण कुशवाह, युवामोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामख्तयार गुर्जर, रहीश अंसारी, मेहबूब खान, राजाराम जैन, नंदू सोनी, वीरेन्द्र यादव फौजी, पंचम जाटव, डॉ. बेताल गौड़, सतीष परिहार, रामू कुशवाह, सोनू खान, पप्पन यादव, प्रहलाद यादव, राम यादव, बकील यादव, करू यादव, सोमवीर शिवहरे, राजेश कुशवाह, पंकज कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, करु खान, राजीव जैन, जीतू राजपूत, हांसिम राईन, हरीचंद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।