निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

भिण्ड, 06 जून। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में कंट्रोल रूम एवं शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र.07534-230524 एवं 07534-230525 है। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड अब्दुल गफ्फार को बनाया गया है उनका मोबाईल नं.9425059657 है।

कर्मचारियों को मतदान के दिन मिलेगा अवकाश

भिण्ड। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरणों में मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु जहां निर्वाचन संपन्न होना है, संबंधित पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय/ अद्र्ध शासकीय, निगमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान के दिन 25 जून शनिवार, एक जुलाई शुक्रवार एवं आठ जुलाई शुक्रवार को संबंधित क्षेत्रों में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश मिलेगा। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने दी है।