आईटीआई में ऑनलाईन प्रवेश 12 तक

भिण्ड, 06 जून। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिण्ड ने बताया कि शासकीय/ प्राईवेट आईटीआई में एनसीवीटी/ एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। इच्छुक आवेदक 12 जून तक एमपी ऑलाईन पोर्टल पर पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते है। आवेदक एमपी ऑनलाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रो से अथवा कियोस्क से के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिण्ड मे इस वर्ष फेशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। जिसमे 20-20 शीट प्रवेश हेतु निर्धारित हैं। वर्तमान में कुल 14 व्यवसाय में 412 सीटों पर प्रवेश किया जाएगा।

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

भिण्ड। मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में मत्स्याखेट पर निषेध किया गया है। मछली पालन विभाग ने आदेश जारी कर सभी नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लागू किया है। छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होंगे।