चुनाव को लेकर नाकों पर सर्चिंग अभियान शुरू

भिण्ड, 04 जून। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त नाकों पर सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश की सीमा से भिण्ड जिले में कोई बदमाश प्रवेश न कर सके। अवैध शराब, हथियार लेकर आ जा न सके। इसके लिए सघर चेकिंग शुरू कर दी गई है। उप्र की जालौन सीमा से लगे भिण्ड जिले की मिहोना थाना पुलिस ने अंतियन गांव के पास चेकिंग अभियान शुरू किया है। मिहोना थाना पुलिस हर आने जाने वाले वाहन पर नजर रखे हुए है।
भिण्ड पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनावों के मद्देनजर जिले में दो तरह के नाकों को बनाया जाएगा। उप्र की सीमा से जोडऩे वाले रास्तों पर अंतर्राज्यीय नाके बनाए जाएंगे। यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इन नाकों पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे हर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहन की तलाशी लें। इसके अलावा अंतर जिला नाके भी बनाए जाएंगे। एसपी ने कहा कि हर संदिग्ध नजर आने वाले लोगों की चेकिंग करें। किसी भी सूरत में अवैध वस्तुएं सीमा पार से जिले में नहीं आना चाहिए। मिहोना थाना क्षेत्र में शुरू किए गए नाके पर लहार एसडीएम आरए प्रजापति, एसडीओपी अवनीश बंसल, तहसीलदार आरके मौर्य, मिहोना थाना टीआइ वरुण तिवारी और जनपद पंचायत रौन के सीईओ आलोक इटोरिया द्वारा लगातार चेकिंग अभियान पर नजर रखी जा रही है।