आरक्षक गुर्जर के खिलाफ व्यापमं भर्ती परीक्षा को लेकर एफआईआर

एसटीएफ की टीम ने गोहद आकर आरक्षक को किया गिरफ्तार

भिण्ड, 04 जून। जिले के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ आरक्षक अजय गुर्जर को भोपाल की आई एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ जवान, आरक्षक गुर्जर को अपने साथ ले गई। आरक्षक के विरुद्ध मई महीने में एसटीएफ थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद शुक्रवार की देर शाम को भोपाल से आई एसटीएफ की टीम भिण्ड आई। यहां पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से एसटीएफ टीम ने चर्चा की इसके बाद टीम के सदस्य गोहद पहुंचे, यहां आरक्षक की गिरफ्तार की कार्रवाई करते हुए अपने साथ ले गए।
जानकारी के मुताबिक मुरैना निवासी अजय गुर्जर ने वर्ष 2012 में व्यापमं के जरिए निकली पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था। आरक्षक पर आरोप है कि उसने साल्वर की मदद से व्यापमं की आरक्षक परीक्षा पास की थी। यह शिकायत भोपाल एसटीएफ को कुछ महीनों पहले प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच के बाद भोपाल एसटीएफ थाना में 30 मई को आरक्षक गुर्जर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। इधर, भिण्ड में आरक्षक अजय गुर्जर की वर्तमान में उसकी पोस्टिंग गोहद चौराहा थाना में चल रही थी। ऐसे में अपराध पंजीबद्ध होने के शुक्रवार एसटीएफ की टीम भिण्ड पहुंची। जहां एसपी आफिस में पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसटीएफ ने आरक्षक अजय को गोहद चौराहा थाना से गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ भोपल ले गई।