अपहरण कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 04 जून। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे तथा प्रभारी एसडीओपी गोहद आरकेएस राठौर के नेतृत्व में आचार संहिता के दौरान फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में शनिवार को थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा तथा गोहद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सतानकर द्वारा अपहरण, अप्राकृतिक कृत्य व मारपीट के आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र अर्जुन सिंह जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिछोली थाना पावई को मेहगांव बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन क्र. एम.पी.07/6040 को आरोपी के घर ग्राम बिछोली से जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार गत सात जनवरी को फरियादी सुरेन्द्र पुत्र उदय सिंह जाटव उम्र 33 साल निवासी छरेटा थाना एण्डोरी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि बूटीकुईया के पास उसे गाड़ी से जबरदस्ती उतार कर अपनी बुलेरो में पवन और उसका भाई जीतेन्द्र निवासी बिछोली तथा कमल नागर बिठा कर ले गए और डांग पहाड़ पर ले जाकर जाकर उसकी मारपीट की तथा उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। उक्त घटना पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.08/22 धारा 341, 323, 294, 506, 34 भादंवि का पंजीबद्ध किया गया तथा विवेचना के आधार पर धारा 365, 377 भादंवि का इजाफा किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, गोहद थाना प्रभारी राजेश सातनकर व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक बाबू सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक रामवीर सिंह, आरक्षक रामकुमार तोमर की मुख्य भूमिका रही।