राष्ट्रीय दिव्यांग व्हील चेयर टूर्नामेंट में मप्र, पंजाब, गुजरात एवं हरियाणा की टीमें रही विजेता

ग्वालियर, 29 मई। कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया राष्ट्रीय दिव्यांग व्हील चेयर टूर्नामेंट में मप्र, पंजाब, गुजरात एवं हरियाणा की टीमें विजेता रहीं। टूर्नामेंट के तहत तीसरे दिन पहला मुकाबला पंजाब और मुंबई के बीच हुआ। जिसमें पंजाब की टीम ने 10 ओवर में 132 रन बनाए। उद्घाटन मैच सुबह 7:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें शहर के मशहूर डॉ. एनडी वैश्य, आयोजन समिति की संरक्षक श्रीमती शकुन वैश्य एवं ओपी दीक्षित एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे। मुंबई की टीम तीन विकेट खोकर 76 रन ही बना पाई। पंजाब के बल्लेबाज जस्सा ने 54 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच जीता।
दूसरा मैच दिल्ली एवं मप्र के बीच खेला गया, दिल्ली की टीम 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 80 रन बना पाई। बाद में मप्र की टीम ने तीन विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच जीता। मप्र के बल्लेबाज कृष्णपाल सर्वाधिक 37 रन एवं एक विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। तीसरा मैच छत्तीसगढ़ एवं गुजरात के बीच खेला गया, इसमें छत्तीसगढ़ की टीम सात विकेट खोकर 77 रन बनाए, बाद में गुजरात की टीम ने 6.1 ओवर में एक विकेट खोकर 78 रन बनाए। गुजरात के बल्लेबाज कल्पेश मकवाना ने सर्वाधिक 46 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच जीता।


चौथा एवं अंतिम मैच संघर्षपूर्ण स्थिति में हरियाणा एवं कर्नाटका के बीच खेला गया, इसमें हरियाणा ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 122 रन बनाए, जवाब में कर्नाटका की टीम मात्र 105 रन बना पाई। हरियाणा के स्टार बल्लेबाज संदीप कुंडू ने चार छक्के एवं 13 चौके की मदद से टूर्नामेंट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 76 रन बनाया, उन्हें मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने सभी मैन ऑफ द मैच खिलाडिय़ों को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक अभिनव चौकसे, आयोजन समिति के सचिव ओपी दीक्षित, पवन दीक्षित, एके चतुर्वेदी, मोहन लाल, नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत सिंह, मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहजाद खान, भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे, सेवार्थ पाठशाला के बच्चे, सभी टीमों के खिलाड़ी एवं उनके कोच उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों के उद्बोधन पश्चात सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान कर मैच का समापन किया।