जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य पद के मतपत्रों के लिए निविदाएं 31 तक

भिण्ड, 25 मई। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के मतपत्रों के मुद्रण के लिए स्थानीय स्तर पर निविदाएं आमंत्रित की जाती है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने स्थानीय तौर पर मतपत्रों के मुद्रण हेतु निविदा फार्म 100 रुपए का स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। निविदाएं 31 मई को दोपहर तीन बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्राप्त की जाएगी तथा शाम चार बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। मुद्रण के लिए कागज तथा चुनाव चिन्ह के सांचे/ सीडी कलेक्टर भिण्ड द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से संपर्क कर प्रदाय की जाएगी। निविदा शर्तो के अनुसार प्रतिभूति राशि पांच हजार रुपए होगी। उक्त राशि निविदादाता को किसी भी वाणिज्य बैंक से विभाग/ उपार्जनकर्ता संस्था के खाते में डिमांड ड्राफ्ट/ म्यादी जमा राशि/ बैंकर्स चैक जो कि कलेक्टर जिला भिण्ड एवं खाता धारक के संयुक्त नाम से देय होगा अथवा नगद जमा करनी होगी। एनआईसी की बेवसाईट पर सूचना देखी जा सकती हैं।