ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आज से

भिण्ड, 24 मई। संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र भोपाल के दिशा निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक विकास खण्ड एवं जिला मुख्यालय पर नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 25 मई से 25 जून तक किया जा रहा है, उक्त आयोजन में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर दो खेलों का एवं जिला मुख्यालय पर चार खेलों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में जिले के आठ से 18 वर्ष आयु वर्ग के मध्य के बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर हेतु खिलाड़ी अपना पंजीयन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस लाईन अथवा संबंधित विकास खण्ड के ग्रामीण युवा समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं।
जिला मुख्यालय पर हेण्ड बॉल, वास्केट बॉल और फुटबॉल 17वीं वाहिनी विसबल खेल मैदान भिण्ड में सुबह छह बजे से आठ बजे तक एवं शाम 4.30 से 6.30 बजे तक, कराटे एवं खो-खो शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में सुबह छह बजे से आठ बजे तक आयोजित होंगे। इसीप्रकार विकास खण्ड अटेर अंतर्गत शा. हाईस्कूल परा में क्रिकेट, व्हॉलीबॉल, खो-खो, लहार के शा. कन्या उमावि लहार में कबड्डी, इन्दिरा गांधी स्टेडियम लहार में क्रिकेट, गोहद के शामावि सर्वोदय गोहद में बॉक्सिंग और कबड्डी, रौन के शा. गांधी उमावि मछण्ड में खो-खो, कबड्डी एवं विकास खण्ड मेहगांव के शा. उत्कृष्ट उमावि खेल मैदान मेहगांव में एथलेटिक्स, कबड्डी प्रशिक्षण शिविर सुबह छह बजे से आठ बजे तक आयोजित किए जाएंगे।