प्रा/मा शालाओं के विद्याथियों को बैग में मूंग वितरण कार्यक्रम 27 को

कलेक्टर ने जिले में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में किए आदेश जारी

भिण्ड, 24 मई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के आदेशानुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को बैग में मूंग का वितरण कार्यक्रम 27 मई को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक शा. उचित मूल्य दुकान पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मूंग वितरण किया जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि उक्त निर्देशों के अनुक्रम में भिण्ड जिले की समस्त शा. उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को आदेशित किया जाता है कि वे दुकान पर संलग्न प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को बैग में मूंग का वितरण कार्यक्रम का आयोजन निम्नानुसार करें। जिसके अंतर्गत प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलो से प्रतीक स्वरूप 15 से 20 छात्र-छात्राओं को मूंग मय बैग के वितरण किया जाए। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के पालक शिक्षक संघ के सदस्यों, उचित मूल्य दुकान की सतर्कता समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। प्राथमिक शाला के 10 किलो एवं माध्यमिक शाला के 15 किला प्रति छात्र के मान सेमूंग वितरण किया जाए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान एवं कार्यक्रम स्थल पर टीव्ही की व्यवस्था की जाए, जिसमें मप्र दूरदर्शन तथा प्रदेश के क्षेत्रीय टीव्ही चैनलों से प्रसारण संबंधी व्यवस्था हो।