आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा एवं श्रावणमास को देखते हुए शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपागरे, एएसपी कमल खरपूसे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा एवं श्रावण मास को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए। मप्र गृह विभाग द्वारा जारी आदेश अंतर्गत सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही समस्त धार्मिक एवं पूजा स्थलों पर एक समय में छह से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति नहीं रह सकेगी तथा उपस्थितजनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बंधनकारी होगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी त्यौहार कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाए जाए। बैठक में समिति सदस्यों ने भी त्यौहार के संबंध में अपने सुझाव दिए जिसमें धार्मिक स्थलों की साफ सफाई, त्यौहार के दिन बिजली एवं पानी की समस्या ना आए, इसके भी सुझाव बैठक में दिए।