फायरिंग करने वाला आरोपी तथा लाईसेंसी जीजा गिरफ्तार

315 बोर की बंदूक व पांच खाली राउण्ड एवं लाईसेंस जब्ज

भिण्ड, 17 मई। गोरमी थाना पुलिस ने दुकानदार को धमकाने के मकसद से फायरिंग करने वाले आरोपी एवं बंदूक लाईसेंसी जीजा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 वोर की रायफल, पांच खाली खोके तथा शस्त्र लाईसेंस बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी आरोपी बंटी गुर्जर के विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट तथा लाईसेंस धारक राधेश्याम गुर्जर के विरुद्ध धारा 29/30 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को फरियादी बाली सिंह पुत्र औतार सिंह गुर्जर निवासी ग्राम गुलियापुरा बेहड़, सुकाण्ड, गोरमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपनी महुआ चौकी पोरसा रोड की दुकान पर शाम को 6.30 बजे बैठा था, उसी समय मेरे गांव का बंटी उर्फ गिर्राज सिंह पुत्र विशाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम गुलियापुरा बेहड़, सुकाण्ड, गोरमी का 315 बोर की बंदूक लेकर आया और मुझसे कहा कि मुझे उधार सामान दे दो, तो मैंने उधार सामान देने से मना कर दिया, तभी उसने गंदी-गंदी गालियां दीं तथा भयभीत करने के उद्देश्य से पांच हवाई फायर किए। फरियादी कि रिपोर्ट पर से अपराध क्र.143/22 धारा 294, 336 भादंवि का कायम कर तत्काल फायर करने वाले की तलाश कर धरदबोचा तथा कब्जे से 315 वोर की रायफल फैक्ट्री मेड, चलाए हुए 315 बोर के पांच खाली खोके तथा लाईसेंस बरामद किया गया है। बंदूक का लाईसेंस चैक करने पर पाया गया कि आरोपी बंटी के जीजा राधेश्याम गुर्जर निवासी सेवा वामौर मुरैना के नाम से होना पाया गया। इसलिए आरोपी बंटी गुर्जर के विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट तथा लाईसेंस धारक राधेश्याम गुर्जर के विरुद्ध धारा 29/30 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र सिहं, आरक्षक सौरभ शर्मा रही विशेष भूमिका रही।