मुख्यमंत्री ने किया संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ, अनुग्रह सहायता राशि की वितरित

संबल योजना एवं भवन निर्माण योजना के जिले के कुल 167 स्वीकृत प्रकरणों में 3.69 करोड़ की सहायता राशि से लाभान्वित हुए हितग्राही

भिण्ड, 16 मई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ और सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता योजना के 27 हजार 18 प्रकरणों में 573.39 करोड़ की सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। इस दौरान एनआईसी से संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति, सीएमओ भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा, श्रम अधिकारी अशोक पाठक सहित अन्य अधिकारी, हितग्राही उपस्थित रहे।
भिण्ड जिले के हितग्राहियों को संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ और सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता योजना के संबल योजना एवं भवन निर्माण योजना के 167 कुल स्वीकृत प्रकरणों में 3.69 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया। जिले में संबल योजना के अभितक कुल एक लाख 85 हजार 112 पंजीयन हो चुके है एवं अनुग्रह सहायता योजना के अभी तक कुल एक हजार 806 हितग्राहियों को 36 करोड़ 40 लाख की सहायता राशि से लाभान्वित हुए हैं।