अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के भय से हस्ताक्षर से मुकरे परियोजना यंत्री

ठेकेदार ने ईई पीडब्ल्यूडी पर लगाया अवैध लाभ कमाने का आरोप

मामला लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार के तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों का

भिण्ड, 17 जुलाई। जिले में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थगी के दौरान पीके जैन ने पंजीकृत फर्मों और गैर पंजीकृत फर्मों में शामिल होकर ठेकेदारी के कार्यों से पद का दुरुपयोग कर अवैध लाभ अर्जित किया है। इस कारण लोक निर्माण विभाग के चार अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाना थाटीपुर ग्वालियर में अपराधिक प्रकरण धारा 409 के तहत दर्ज हो कर विवेचना में है।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को प्रेषित की गई शिकायत में भिण्ड में लोक निर्माण विभाग में पदस्थ रहे तत्कालीन कार्यपालन यंत्री पीके जैन पर विभागीय ठेकेदार द्वारा आरोप लगाकर अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ठेकेदारी का काम करने की पुष्टि की है। अभी 409 के दर्ज अपराधिक प्रकरण की विवेचना पूर्ण हो नहीं पाई थी, इसी दौरान लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार हृदेश शर्मा निवासी दुर्गा नगर भिण्ड द्वारा विभाग के संभागीय परियोजना यंत्री बड़वानी पीके जैन पर अपने आंतरिक दस्तावेजों में कूटरचना का आरोप लगाकर 420, 467, 468, 471, 120 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु पुलिस विभाग को अनुरोध किया है। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार हृदेश शर्मा ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने पद पर रह कर विभागीय पंजीकृत फार्म व गैर पंजीकृत फर्मों के साथ मिलकर अवैध रूप से ठेकेदारी का कार्य पर्दे के पीछे से करते हुए अवैध लाभ अर्जित किया है और अनुबंधित ठेकेदार के फर्जी, मिथ्या, कूटरचित, दस्तावेज बना बना कर सरकारी कार्रवाई में प्रस्तुत कर अपराधिक कृत्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर मुझे लगातार प्रताडि़त किया गया है। 409 में दर्ज अपराधिक प्रकरण में फरार आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार करने मांग करने के साथ ही आंतरिक अनुबंध के संबंध में भिण्ड के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री पीके जैन द्वारा मिथ्या और झूठा कथन और जाली दस्तावेज बनाकर निजी व्यक्ति को सौंपने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।