कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

भिण्ड, 07 मई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला चिकित्सालय भिण्ड का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा मेटरनिटी विंग का निरीक्षण कर पीडब्लूडी इंजीनियर को मेटरनिटी विंग की छत की मरम्मत करने हेतु निर्देश दिए तथा अस्पताल की साफ-सफाई में सुधार करने हेतु निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शिशु वार्ड एवं आई वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों की केश शीटों का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। शिशु वार्ड में जिस बीमारी से अधिक बच्चे भर्ती हो रहे हैं, जैसे मरीज को सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आने वाले मरीजों की बीमारी की पहचान कर तत्काल रैफल किया जाए। इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आशय का निर्देश सभी विकास खण्डों में तत्काल प्रेषित किया जाए। इसके पश्चात टीबी अस्पताल का निरीक्षण कर नवीन डिजीटल एक्स-रे मशीन के साथ-साथ टीबी गोल्ड जांच, टूनॉट एवं सीबी नॉट जांच की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया। टीबी वार्ड के गैलरी में रखे हुए पुराने एक्स-रे मशीन को एवं अन्य अनुपयोगी सामान का तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके व्यास सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।