गुरूसेवा धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन

चैत्यालय जैन मन्दिर में शुरू हुआ नि:शुल्क औषधालय

भिण्ड, 07 मई। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मन्दिर बतासा बाजार में विराजमान आचार्य आदित्य सागर महाराज क्षुल्लक श्री 105 सिद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में गुरूसेवा धार्मिक शिक्षण शिविर शनिवार से आरंभ कर दिया गया है, जो 15 मई तक चलेगा। जिसमें जैन धर्म की बाल बोध प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाएं सुबह सात बजे से एवं शाम सात बजे से आठ बजे तक कक्षाएं लगाई जा रही हैं।


जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि गुरूसेवा धार्मिक शिक्षण शिविर के शुभारंभ पर शनिवार को सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें महिला-पुरुष के साथ बच्चों ने भागीदारी की। उन्होंने बताया कि श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मन्दिर में नि:शुल्क औषधालय पुन: प्रारंभ हो गया है। जो पूर्व में जयकुमार वैद्य मरीजों को देखकर औषधि देते थे, वह मुनि बन जाने के कारण औषधालय बंद हो गया था, लेकिन अब वह पुन: प्रारंभ हो गया है। जिसमें आनंद जैन वैद्य मरीजों को नि:शुल्क दवा देंगे। औषधालय का समय शाम सात से आठ बजे रखा गया है।